तूफान 'सितरंग' बंगाल के तट पर मचा सकता है तबाही, 110KM की रफ्तार से चल सकती है हवा | Read

  • 5:35
  • प्रकाशित: अक्टूबर 24, 2022
बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवाती तूफान सितरंग का पश्चिम बंगाल में असर दिखने लगा है. कोलकाता समेत कई जिलों में रविवार को बादल छाए रहे. वहीं मिदनापुर में कई जगह बारिश हुई. आशंका जताई जा रही है कि तूफान पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में भारी तबाही मचा सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ घंटों में तूफान के तेज होने की आशंका है. आज देर रात सितरंग के बंगाल में तट से टकराने की आशंका है.