चक्रवाती तूफ़ान का पश्चिम बंगाल (West Bengal) के साथ साथ असम (Assam) में भी असर दिखाई दे रहा है. राज्य के कुछ हिस्सों में रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया गया है जबकि बाकी बचे हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है. सरकार ने एहतियात के तौर पर इस दौरान ब्रह्मपुत्र नदी में बोट के परिचालन पर रोक लगा रखी है.