चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग' के खतरे के मद्देनजर मुंबई में समुद्र तट के किनारे लोगों के आवागमन पर मध्य रात्रि से दोपहर तक प्रतिबंध लगा दिया गया है. मुंबई पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत एक आदेश जारी किया गया है. शहर की पुलिस ने एक बयान में कहा गया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग की चेतावनी के अनुसार, शहर के चक्रवात से बुरी तरह प्रभावित होने की आशंका है. एहतियातन बरतते हुए समुद्र के पास की बस्तियों को खाली करा लिया गया है.