CWG 2022: भारत ने लॉन बॉल में गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास

  • 4:51
  • प्रकाशित: अगस्त 02, 2022
भारतीय लॉन बॉल टीम ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों (Birmingham Commonwealth Games)में मंगलवार को स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया और पूरे देश को इस गुमनाम से खेल को देखने के लिए प्रेरित भी किया. भारत की लवली चौबे (लीड), पिंकी (सेकंड), नयन  मोनी सैकिया (थर्ड) और रूपा रानी टिर्की (स्लिप) की चौकड़ी ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में 17-10 से हराया.

संबंधित वीडियो