Mallikarjun Kharge On CWC Meeting: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस में बड़े बदलाव की वकालत की है। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि पार्टी मजबूत करने के लिए ऊपर से नीचे तक बदलाव की जरूरत है। जमीनी स्तर से AICC तक में बदलाव लाने होंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं में एकता की कमी, एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी से पार्टी को नुकसान हुआ है। इस पर सख्त अनुशासन की जरूरत है। अब जवाबदेही भी तय करनी होगी। खरगे ने कहा कि राज्यों के चुनाव में स्थानीय मुद्दे उठाना जरूरी है, कब तक राष्ट्रीय मुद्दों और नेताओं के सहारे राज्यों के चुनाव लड़ेंगे। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर ईवीएम पर सवाल भी उठाए।