मेघालय की राजधानी शिलांग में कर्फ्यू में दी गई ढील, हिंसा के बाद लगा था कर्फ्यू

  • 2:50
  • प्रकाशित: अगस्त 18, 2021
मेघालय की राजधानी शिलांग (Meghalaya's capital Shillong Violence) में कर्फ्यू में ढील दी गई है. यहां हिंसा के बाद कर्फ्यू लगाया गया है. हिंसा के दौरान शिलांग में सीएम आवास पर भी पेट्रोल बम फेंका गया था. मेघालय में पूर्व विद्रोही नेता चेरिशस्टारफील्ड थांगख्यू की मौत के बाद हिंसा भड़की थी. स्वतंत्रता दिवस समारोह में हुई हिंसक घटनाओं के बाद राज्य के गृह मंत्री लखन रिंबुई ने इस्तीफा दे दिया था.