CSK VS MI Match Today: Rohit Sharma vs MS Dhoni, कौन जीतेगा Fans का दिल? | IPL 2025 Match | Cricket

  • 14:11
  • प्रकाशित: मार्च 23, 2025

MI Vs CSK Match Today: आज क्रिकेट का सुपरसंडे है और महारथियों के महामुकाबले में सबसे ज़्यादा नज़र रहेगी दो धुरंधरों पर। ये दोनों अपनी टीमों के कप्तान नहीं, बल्कि उससे भी बढ़कर लीडर्स हैं। हिटमैन रोहित शर्मा लगातार कमाल दिखा रहे हैं। पहले टी-20 वर्ल्ड कप और फिर 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर क्रिकेट की दुनिया में हिटमैन की तूती बोल रही है। लेकिन हिटमैन की टक्कर दुनिया के सबसे शातिर, स्ट्रीट स्मार्ट और कैप्टन कूल कहे जाने वाले एमएस धोनी की चेन्नई टीम से है। कमाल की बात है कि ना तो धोनी और ना ही रोहित शर्मा अपनी टीमों के कप्तान हैं, लेकिन इनका इन्फ्लुएंस पूरे मैच के दौरान साफ नज़र आता है।

संबंधित वीडियो