Crypto Cyber Theft: कैसे 2000 करोड़ रुपये की क्रिप्टो करेंसी हो गई चोरी? जानिए देश की सबसे बड़ी Cyber Loot की पूरी कहानी

  • 6:59
  • प्रकाशित: अगस्त 10, 2024

Crypto Currency Stolen: ऑनलाइन ने बेशक हमारी जिंदगी को आसान किया है, मगर इसके नुकसान भी बहुत ही ज्यादा है. आज देश में साइबर ठगों की भरमार है, इनकी कोशिश रहती है कि सीधे-साधे लोगों के पैसे ऑनलाइन तरीके से चुरा लें. आज की कहानी ऐसी ही है. इन दिनों देश-विदेश में क्रिप्टो करंसी के खरीददार बहुत ही ज्यादा है. भारत में क्रिप्टो करंसी भले ही RBI से रेगुलेट नही होती लेकिन बड़े पैमाने पर लोग क्रिप्टो करंसी लेते हैं और सरकार भी इसके मुनाफे पर टैक्स वसूलती है.18 जुलाई को इसी wazirX के एक wallets से 230 मिलियन डॉलर कीमत की क्रिप्टो चोरी हुई. 230 मिलियन डॉलर मतलब करीब 2000 करोड़ रुपये. मतलब साफ है हजारों लोगों के करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. WazirX ने भारत सरकार के नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पॉर्टल से लेकर FIU और CERT in में तुंरत इसकी रिपोर्ट की है और अब दिल्ली पुलिस की साइबर सेल में FIR भी हो चुका है.

संबंधित वीडियो