एंटी करप्शन ब्यूरो ने क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर आंनद भोईर को 22 लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इंस्पेक्टर पर आरोप है कि उसने महाराष्ट्र दारू बंदी कानून के तहत दर्ज एक मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार ना करने के लिए 25 लाख रुपये की मांग की थी. मुंबई क्राइम ब्रांच एम आई डी सी यूनिट 10 के आनंद भोईर की छवि एक दबंग इंस्पेक्टर की है.आनंद भोईर फेस बुक पर अपनी अलग-अलग स्टाइल में फोटो और अपने कारनामों को पोस्ट कर रौब जमाने के शौकीन भी हैं. लेकिन मुंबई के एक कारोबारी से धन उगाही की कोशिश में बदनाम हो गए.