कोरोना काल (Corona Crisis) के कारण मुंबई (Mumbai) में आर्थिक मदद से चलने वाले तमाम स्कूल संकट में हैं. मुंबई के मानखुर्द इलाके में कई धर्मार्थ स्कूल (Charitable school) बड़ी कंपनियों से कारपोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) के तहत मिलने वाले अनुदान से चलते हैं. लेकिन कई कंपनियों ने अब अनुदान बंद कर दिया है, या कटौती कर दी है. इस इलाके के 5 स्कूलों में से 3 बंद हो चुके हैं. जबकि बाकी के दो स्कूलों में भी शिक्षक बिना वेतन के पढ़ा रहे हैं. संचालकों के लिए स्कूल का खर्च भी निकाल पाना मुश्किल है.