Delhi Water Supply : उत्तराखंड में आई आपदा (Uttarakhand Disaster) के कारण गंग नहर का पानी भी खराब हो गया है. पानी में गाद, कीचड़ और मलबा है. दिल्ली (Delhi Water Treatment Plant)में जो गंगा जल की आपूर्ति होती है, वो इसी गंग नहर (Gang Nahar) के पानी को शोधित करके की जाती है. दिल्ली में जल शोधन के दो प्लांट भागीरथ और सोनिया विहार प्लांट हैं,जो अभी 30-40 फीसदी क्षमता से ही काम कर पा रहे हैं. गंग नहर में सर्दियों के मौसम में बरसात जैसा पानी आ रहा है. पानी की गुणवत्ता खराब होने से एनटीयू 8 हजार तक पहुंच गया, जो जनवरी-फरवरी के वक्त 100 के करीब होता है. एनटीयू पानी की गुणवत्ता का पैमाना है. पानी की 50-60 फीसदी गुणवत्ता कम हुई थी, जिसमें थोड़ा सुधार हुआ है. मगर अभी भी पानी की गुणवत्ता बरसात के समय के मटमैले पानी की तरह है.