Crime Against Women | Kolkata से लेकर... Badlapur तक, क्यों महफूज नहीं लड़कियां? | City Centre

  • 13:40
  • प्रकाशित: अगस्त 20, 2024

Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता रेप एंड मर्डर केस को लेकर लोगों का गुस्सा शांत भी नहीं हुआ था कि बदलापुर उबल पड़ा. बदलापुर में भी एक शर्मनाक घटना हुई है और वो भी तब हुई है जब सुप्रीम कोर्ट कोलकाता में हुई जघन्य वारदात को लेकर सुनवाई कर रहा है. निर्भया कांड के बाद कानून में बदलाव हुए प्रावधान सख्त हुए लेकिन क्या कुछ बदला जवाब है नहीं. अगर बदला होता तो बदलापुर में जो हुआ वो ना होता. देहरादून में एक मानसिक रूप से कमजोर बेटी का बलात्कार ना होता, मुरादबाद में एक नर्स का रेप ना होता. सवाल ये है कि चूक कहां हो रही है ऐसा क्या किया जाए कि तस्वीर बदल जाए.

संबंधित वीडियो