चाचा चौधरी को बनाने वाले प्राण नहीं रहे

  • 7:47
  • प्रकाशित: अगस्त 06, 2014
मशहूर कार्टूनिस्ट प्राण नहीं रहे। वह अरसे से कैंसर से पीड़ित थे। 75 साल की उम्र में उनका देहांत दिल्ली में हो गया। उनके न रहने से कार्टूनों की दुनिया कुछ वीरान और उदास हो गई है। कंप्यूटर से तेज़ दिमाग वाले चाचा चौधरी की दुनिया अब शायद ही दिखे, उनका साबू भले किसी से न हारा हो, लेकिन प्राण के जाने के बाद अब वो कभी नहीं जीतेगा।