काले धन की धरपकड़ और छापेमारी में सीबीआई और ईडी एक साथ मिलकर कार्रवाई कर रही है. सीबीआई ने अब तक काले धन को लेकर 8 केस दर्ज किए हैं. इनमें चार हैदराबाद और बेंगलुरु के हैं. बेंगलुरु में रिज़र्व बैंक की शाखा के एक कर्मचारी को CBI ने गिरफ्तार किया है. वहीं चित्रदुर्ग में 5 करोड़ 70 लाख के नए नोटों की बरामदगी के मामले में CBI ने हवाला ऑपरेटर वी वीरेंद्र को गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने वीरेंद्र के अलावा 4 बैंक अधिकारियों पर भी मुकदमा दर्ज किया है.