कांग्रेस नेताओं के बिगड़े बोल सत्ता में आने की बेसब्री और बेताबी बयां कर रहे हैं. कमलनाथ का मुसलमानों को वोट देने वाले बयान से मध्यप्रदेश की राजनीति में आया तूफान अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि पीएम मोदी की जाति पर टिप्पणी कर सीपी जोशी ने राजस्थान की राजनीति में हंगामा कर दिया है. एक ऐसे राज्य में जहां पिछड़ी जातियों के वोट सरकार बनाने और बिगाड़ने में बड़ी भूमिका निभाते हैं, जोशी ने अपने ब्राह्मणत्व का दंभ भरते हुए पिछड़ी जातियों के नेताओं के हिंदू धर्म के ज्ञान पर सवाल उठा दिया. उनका यह बयान कांग्रेस के लिए दिक्कत पैदा कर सकता है, क्योंकि बीजेपी इसे भुनाने की तैयारी में जुट गई है. कुछ उसी अंदाज में जैसे गुजरात चुनाव से पहले मणिशंकर अय्यर के पीएम मोदी के बारे में नीच शब्द का इस्तेमाल किया था और उसके बाद पीएम मोदी ने इसे जोर शोर से उठाया था.