Sonia Gandhi-George Soros के बीच साठगांठ का मामला गंभीर: BJP

  • 8:34
  • प्रकाशित: दिसम्बर 09, 2024

Parliament Winter Session: भारत के खिलाफ भ्रामक प्रचार करने वाले जॉर्ज सोरोस  के साथ कांग्रेस पार्टी के रिश्तों को लेकर बीजेपी लगातार हमलवार है. बीजेपी की तरफ से आरोप लगाया गया था कि सोनिया गांधी जिस संगठन FDL-AP Forum of Democratic Leaders  Asia-Pacific  की सह-अध्यक्ष हैं उसके रिश्ते जॉर्ज सोरोस के साथ हैं. इस बीच आज इस मुद्द को लेकर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने एक बार फिरजोरदार हमला बोला. किरण रिजिजू ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है जिसे मैं राजनीति से इतर उठाना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और जॉर्ज सोरोस के बीच सांठगांठ की जो बाते उजागर हुई है वो गंभीर मामले हैं.

संबंधित वीडियो