सरकार (Health Ministry ) ने कहा है कि वैक्सीन के शोध, विकास के लिए मई 2020 में ही टॉस्कफोर्स (Covid Taskforce) गठित की गई थी. स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि टॉस्कफोर्स ने कोविड की डायग्नोस्टिक किट समेत तमाम अन्य स्वदेशी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की. अगस्त में नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन (नैगवैक) वैक्सीन की प्रकार, जरूरी संसाधन, प्रबंधन, वैक्सीन लेने वाले प्राथमिकता समूह, टीकों की आवाजाही और टीके लेने वालों की निगरानी के लिए तकनीकी सुविधाएं भी विकसित की गईं.दिल्ली, पटना, लखनऊ, हैदराबाद, कोलकाता समेत 13 शहरों में कोविड की वैक्सीन (Covid Vaccination) की आपूर्ति शुरू हो गई है. चार और वैक्सीन पाइपलाइन में हैं.