1 मार्च से कोरोना के दूसरे दौर का टीकाकरण शुरू हो गया है. इसमें सबसे खास बता ये है कि लोग खुद तय कर सकते हैं कि उन्हें कौन सी वैक्सीन लगवानी है. आपको बता दें कि अभी वैसे दो वैक्सीन उपलब्ध है। जिसमें से पहला कोविशील्ड और दूसरा कोवैक्सीन है. इसके अलावा इस दौर में लोग ये भी चयन कर सकते हैं कि उन्हें सरकारी अस्पताल में वैक्सीन लगवानी है या प्राइवेट अस्पताल में. यहां हम आपको जानकारी दे दें कि प्राइवेट में वैक्सीन लगवाने पर आपको 250 रुपये प्रति डोज चुकाना पड़ेगा, जबकि सरकारी अस्पताल में वैक्सीन फ्री है.