जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, वहां कोविड टेस्टिंग के आंकडे़ उत्साहवर्धक नहीं हैं. इन राज्यों में कोरोना टेस्टिंग से ज़्यादा चुनाव ज़रूरी लग रहे हैं. इन राज्यों में चुनावी रैलियों में भीड़ बढ़ती रही है और टेस्टिंग गिरती रही है. पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु में कोरोना की दूसरी लहर में सीधे तौर पर टेस्टिंग में कमी दिख रही है.