किसी भी तरह की लापरवाही न हो इसके लिए शासन प्रशासन कमर कसे हुए है. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है, उसे लेकर अब ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है. कहा जा रहा है कि इसका असर बच्चों पर ज्य़ादा पड़ सकता है. इसे देखते हुए महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों में बच्चों के लिए कोविड सेंटर बनाए जा रहे हैं.. तो वहीं केवल मई महीने में अहमदनगर जिले में 8 हज़ार बच्चों के कोरोना संक्रमित होने की बात सामने आ रही है.