कोरोना टीकाकरण अभियान (Vaccination Drive in India) आज (16 जनवरी) से देशभर में शुरू हो चुका है. दिल्ली में भी 81 केंद्रों (81 vaccine centers) पर केंद्र सरकार के दिशानिर्देशानुसार कोरोना टीका लगाया जा रहा है. पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जा रहा है. इस बीच NDTV ने दिल्ली के साकेत मैक्स अस्पताल में टीकाकरण के हालातों का जायजा लिया. अस्पताल के एक नर्सिंग स्टाफ ने बताया, मैंने आज फर्स्ट वैक्सीन लिया है. मुझे कोई प्रोब्लम नहीं है. मुझे अच्छा लग रहा है. मेरी टीम मेरे साथ है. वह भी वैक्सीन लगवा रहे हैं. किसी को कोई प्रोब्लम नहीं हुआ. सभी को वैक्सीनेशन लेना चाहिए. किसी तरह के अफवाहों पर नहीं जाना चाहिए. इसका कोई साइड इफैक्ट नहीं है.”