कोरोना टीकाकरण अभियान (Vaccination Drive in India) आज (16 जनवरी) से देशभर में शुरू हो चुका है. पश्चिम बंगाल और कोलकाता में भी टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है. पूरे पश्चिम बंगाल में 2010 टीका केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से कोलकाता में पांच निजी अस्पताल हैं. इस बीच NDTV की संवाददात मोनिदिपा बनर्जी ने कोलकाता के एएमआरआई अस्पताल (AMRI Hospital) का जायजा लिया. इस टीका लेने के बाद अस्पताल की डॉक्टर अर्चना बनर्जी ने कहा, “पहले तो काफी डर लग रहा था. लेकिन बाद में मुझे काफी गर्व महसूस हुआ, कि सरकार ने मुझे टीकाकरण के लिए चुना है. मैं सरकार का शुक्रियादा करती हूं. साथ ही मैं अस्पताल प्रशासन की भी शुक्रियादा करती हूं”