ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन या टाइप (mutant coronavirus strain) के सामने आने के कारण महाराष्ट्र (Maharashtra Night Curfew) के सभी महानगरपालिकाओं में नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई है. यह रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. सोमवार से महानगरपालिका क्षेत्रों में 14 दिनों तक नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है. ये नाइट कर्फ्यू आज 22 दिसंबर से 5 जनवरी तक लागू रहेगा. यूरोप और मध्य पूर्व देश से आने वाले यात्रियों को 14 दिनों तक इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन में भेजा जाएगा. वहीं अन्य देशों से महाराष्ट्र में आने वालों को होम क्वारंटाइन में रहना होगा.