मालदीव से भारतीयों को लेकर लौटा INS मगर

मालदीव से 200 भारतीयों को लेकर नौसेना का युद्धपोत आईएनएस मगर कोच्चि पहुंच गया है. कोरोना संकट के बीच विदेशों में फंसे भारतीय पानी की जहाज के जरिए भी अपने देश लौट रहे हैं. इससे पहले INS जलअश्व 698 भारतीयों को लेकर कोच्चि आया था.

संबंधित वीडियो