बेंगलुरु में देश का पहला वातानुकूलित रेलवे टर्मिनल लगभग बनकर तैयार हो गया है. इसमें वो सारी सहूलियतें हैं जो आमतौर पर हवाई अड्डे पर यात्रियों को मिलती है. हर किसी को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होता, कि ये करोड़ों जुगनुओं सा जगमगाता और रोशनी में नहाए रेलवे स्टेशन है. देश के इस पहले वातानुकूलित रेलवे टर्मिनल का नाम है सर एम. विश्वेश्वरैया रेलवे टर्मिनल. पहाड़ से ये जितना खूबसूरत दिखता है, अंदर भी सुविधाएं उतनी ही बेहतर हैं.