देश में दो कोरोना वैक्सीन को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से मंजूरी मिलने के बाद टीकाकरण के लिए तैयारियां पूरे जोर पर हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक वैक्सीन के इमरजेंसी यूज़ की मंजूरी मिलने के 10 दिन के भीतर वैक्सीन लगाना शुरू कर सकते हैं. सरकार की तरफ से कहा गया है कि स्कूल खोलने को लेकर पहले टीचर और घर के बड़ों को वैक्सीन लगाया जाएगा.