16 जनवरी से देशभर में कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है. केंद्र सरकार ने टीकाकरण के लिए राज्य सरकारों को दिशानिर्देश जारी कर दिया है. वैक्सीन 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को ही लगाई जाएगी. अगर किसी को दूसरी बीमारी से जुड़ी वैक्सीन लगनी है तो दोनों वैक्सीन के बीच 14 दिनों का अंतर होना जरूरी है. जिस वैक्सीन की पहली डोज लगेगी, उसी की दूसरी डोज भी लगाई जाएगी. इस बीच इंटरचेंज की इजाजत नहीं होगी. अगर किसी में कोरोना के लक्षण हों तो उसे ठीक होने के तीन से आठ हफ्तों के बाद ही वैक्सीन लगाई जाएगी.