स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन (Covaxin) की प्रभाव क्षमता पर उठते सवालों के बीच निर्माता कंपनी भारत बायोटेक (Bharat Biotech) के चेयरमैन डॉ. कृष्णा इल्ला ( Dr Krishna Ella) ने सोमवार को सफाई दी.इल्ला ने कहा, "हम पर अनुभवहीन होने का आरोप न लगाएं, हम कई टीकों के निर्माता हैं, यह कहना गलत है कि हम डेटा को लेकर पारदर्शी नहीं हैं' दूसरी कंपनी ने कहा कि हमारी वैक्सीन पानी की तरह सुरक्षित है, ऐसा कहना बहुत गलत है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला (Serum CEO Adar Poonawala) ने यह टिप्पणी की थी). इल्ला ने कहा कि तीसरे चरण के ट्रायल के साथ वैक्सीन के प्रभावी होने का डेटा मार्च तक उपलब्ध होगा.