कोरोना टीकाकरण में मध्य प्रदेश पिछड़ गया है. राज्य के गांवों को छोड़िए, शहरों में भी 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन नहीं मिल रही है. रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है क्योंकि स्लॉट ही नहीं है. ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण सरकार के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है क्योंकि वहां पर टीके को लेकर तरह-तरह की भ्रांतियां फैली हुई हैं.