देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार हो रहे इजाफे के चलते केंद्र सरकार ने कार्यस्थलों पर कोरोना वैक्सीनेशन मंजूरी देने का फैसला किया है. राज्यों/यूटी से इसके लिए तैयार रहने को कहा गया है. 11 अप्रैल तक इसकी शुरुआत की जा सकती है. इसके लिए संस्थान में कम से कम 100 लाभार्थी हों. वैक्सीन की बरबादी न हो इसको लेकर कदम उठाए जाएं. हालांकि अभी भी शर्त यही है कि 45 साल के ऊपर वाले ही टीका ले सकते हैं. डीएम और कमिश्नर को ऑफिस रिक्वेस्ट भेज सकता है.