कोरोना वायरस (Coronavirus) की तीसरी लहर में बच्चों के प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है. ऐसे में मध्यप्रदेश भी तैयार हो रहा है. इसके लिए बड़े स्तर पर कार्ययोजना तैयार की गई है. इसके तहत जल्द ही नवजात शिशुओं व बच्चों के संक्रमित होने की संभावना को देखते हुए प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों के अस्पतालों में 360 बिस्तर के ICU की व्यवस्था करना शुरू कर दिया गया है. मध्यप्रदेश का सबसे संक्रमित शहर इंदौर अब अपने बच्चों को बचाने के लिए तैयार हो रहा है. सागर जिले में 300 से ज्यादा बच्चे संक्रमित हुए जिसमें 4 की मौत हो गई.