दिल्ली आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का एयरपोर्ट पर ही कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. इसके लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरपोर्ट पर ही लैब और आरटी-पीसीआर टेस्टिंग का इंतजाम कर दिया है. नेगेटिव आने पर क्वारंटाइन नहीं रहना होगा. टेस्ट और लाउंज के लिए यात्रियों को पांच हजार रुपये देने होंगे. 5-6 घंटे में टेस्ट की रिपोर्ट आ जाएगी. इस दौरान यात्रियों को बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी. उन्हें लाउंज में ही इंतजार करना होगा.