Delhi Airport पर क्यों बिगड़े हालात? हवा और Runway का Connection, Passengers को हुई टेंशन

  • 8:55
  • प्रकाशित: अप्रैल 23, 2025

दिल्ली एयरपोर्ट पर रविवार को जो हालात बने उन्होंने सबको हैरान कर दिया....फ्लाइट्स के आवागमन थोड़ी बहुत देरी हो जाती है.....लेकिन जब ये देरी घंटों के इंतज़ार में बदल जाए....और एक के बाद एक फ्लाइट लेट होती चली जाए....तो फिर हालात को बिगड़ेंगे ही...दिल्ली एयरपोर्ट पर ऐसी ही अफ़रातफ़री  रविवार को देखने को मिली....दिल्ली एयरपोर्ट जितनी फ्लाइट्स हर दिन हैंडल करता है...उसमें से 68 फ़ीसदी फ्लाइट्स पर असर पड़ा...यहीं आप अंदाजा लगा लीजिए कि यात्रियों की क्या हालत हुई होगी....लेकिन लोग ये सोच रहे हैं कि ऐसा हुआ क्यों तो इसको हम  डिकोड कर रहे हैं.. 

संबंधित वीडियो