देश में कोरोना के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चल रहा है लेकिन कुछ स्वास्थयकर्मियों में वैक्सीन को लेकर हिचक देखने को मिल रही है. क़रीब -क़रीब हर राज्य में लक्ष्य से कम वैक्सीनेशन हुआ है जिससे केंद्र सरकार चिंतित है. तमिलनाडु सिर्फ 35 प्रतिशत लोगों को ही वैक्सीन लगी जबकि पंजाब में 28 फीसदी लोगों ने इसका लाभ लिया. इस शो के माध्यम, दुनिया के जाने-माने विशेषज्ञों के साथ इस डर का विश्लेषण किया गया.