डेल्टा वेरिएंट तेजी से अपने पैर पसार रहा है. यह 135 से ज्यादा देशों में पहुंच चुका है. ब्रिटेन और अमेरिका ऐसे देश हैं जहां 70 फीसदी से ज्यादा आबादी वैक्सीन लगवा चुकी है, इसके बावजूद वहां डेल्टा वेरिएंट के मरीज सामने आ रहे हैं. जिन इलाकों में वैक्सीन नहीं लगवाई गई है वहां डेल्टा वेरिएंट तबाही मचा रहा है. भारत में वैक्सीनेशन की रफ्तार वैसी नहीं है, जैसी होनी चाहिए.