दिल्ली के मैक्स साकेत अस्पताल में जिस कोरोना संक्रमित व्यक्ति को देश में पहली बार प्लाज्मा थैरेपी दी गई थी वो अब स्वस्थ हो गया है और अस्पताल ने उसको छुट्टी दे दी है. मैक्स अस्पताल ने प्रेस रिलीज जारी करके ये जानकारी दी है. 49 साल के कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति 4 अप्रैल को दक्षिणी दिल्ली के मैक्स साकेत अस्पताल में भर्ती हुए. उनकी हालत काफी बिगड़ गई थी और वह वेंटिलेटर पर पहुंच गए थे जिसके बाद उनके परिवार ने अस्पताल से किसी भी कीमत पर उन्हें बचाने की गुहार लगाई. जिसके बाद अस्पताल ने 14 अप्रैल को इस मरीज को प्लाज्मा थेरेपी दी जिसके बाद अगले एक हफ्ते में इस मरीज की हालत में इतना सुधार हो गया कि कोरोनावायरस मंथन हो गया और मरीज को वेंटिलेटर से हटाकर ICU की जगह अन्य रूम में शिफ़्ट कर दिया गया था.