देश में कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है, जिसको देखते हुए देश भर में पाबंदियों में भी ढील दी जा रही है. पहले सिनेमाघरों में 100 फीसदी दर्शक बैठाने की अनुमति दी गई और अब कई राज्यों में स्कूल खोले जा रहे हैं. ऐसे तरफ अभिभावकों में एक प्रकार की चिंता और डर है तो वहीं दूसरी तरफ स्कूलों की भी जिम्मेदारी बढ़ गई है.