कोरोनावायरस की वैक्सीन को लेकर नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने NDTV से बातचीत में कहा कि हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमारे पास कोरोना वायरस जैसे संक्रमण की वैक्सीन के विकल्प तक उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा यह वैक्सीन कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक विशेष हथियार की तरह है. भारत बायोटेक की वैक्सीन तमाम तरह की एंटीबॉडी तैयार करती है, अगर किसी खास तरह का म्यूटेंट तैयार भी होता है तो यह वैक्सीन उसे न्यूट्रीलाइज करने में सक्षम होगा.