तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है. कहा जा रहा है कि अभी से ही प्रशासन तमाम तरह की तैयारियों में जुट गया है. लेकिन अभी दिल्ली की बात करें, तो बाहरी दिल्ली के इलाकों और मोहल्ला क्लिनिक के क्या हाल हैं? दरअसल, ये बाहरी दिल्ली के निजामपुर गांव का अस्पताल 7 साल से बंद पड़ा है. 2014 में स्मृति ईरानी और प्रवेश वर्मा ने अस्पताल का उद्घाटन किया. लेकिन उसके बाद यहां ना कोई डॉक्टर आया ना नर्स...अब कुछ इस तरह के पोस्टर...टूटे फर्नीचर...फटे रजिस्टर दिख रहे हैं. बाहर अस्पताल की दीवार पर जमा विशाल पीपल का पेड़ बदहाली की कहानी कह रहा है, जबकि कोरोना की दूसरी लहर में इस गांव के दर्जन भर से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. आधे से ज्यादा गांव वाले को बुखार हो गया था. करीब 40 लोग जान गंवा बैठे हैं. सभी को बोला गया है कि अस्पताल बंद पड़ा है. सांसद से लेकर विधायक और पार्षद तक लोग चक्कर काट चुके हैं.