दिल्ली की केजरीवाल सरकार जनता को सरकारी अस्पतालों में मुफ्त कोरोना वैक्सीन मुहैया कराने की तैयारी कर रही है. बजट में दिल्ली वालों के लिए मुफ्त कोविड वैक्सीन का प्रावधान किया जा सकता है. इस समय दिल्ली में सरकारी अस्पतालों में 60 साल से अधिक उम्र के अलावा गंभीर बीमारियों से ग्रसित 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगायी जा रही है जबकि प्राइवेट अस्पतालों में 250 रुपये लिए जा रहे हैं. दिल्ली सरकार अगले चरण में सरकारी अस्पतालों में मुफ्त वैक्सीन देने का प्रावधान बजट में कर सकती है. इस संबंध में पूरी जानकारी दे रहे हैं Sharad Sharma