केरल में कोरोना संक्रमित मरीजों के रोजाना आने वाले आंकड़ों में चिंताजन तेजी देखने को मिल रही है. कहा यहां तक जा रहा है कि देश में संभावित तीसरी लहर केरल से ही दस्तक दे सकती है. देश में कोरोना की तीसरी लहर अगले सप्ताह तक आने आने का अनुमान लगाया गया है. सरकारी सूत्रों ने कहा कि देश में 4.03 लाख सक्रिय मामलों में से 1.5 लाख अकेले केरल से हैं, जो 37 प्रतिशत से अधिक मामलों के लिए जिम्मेदार हैं. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कल कहा, "केरल में मामलों में वृद्धि को तीसरी लहर की शुरुआत के रूप में देखा जा सकता है."