बिहार में कोरोना टेस्टिंग के नाम पर हो रहे फर्जीवाड़े की जांच चल रही है. इस बीच, जुमई के सिविल सर्जन समेत पांच लोगों को कोरोना टेस्ट से संबंधित धांधली की जांच में निलंबित कर दिया गया है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने यह जानकारी दी. कई जिलों में जांच अब भी जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को इस संबंध में राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी थी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गड़बड़ी करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा.