ब्रिटेन से आए कम से कम 21 यात्रियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता लगा, वहीं वायरस के नए स्वरूप के मद्देनजर सरकार ने मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी करते हुए कहा कि उस देश से आने वाले सभी यात्रियों की RT-PCR जांच करानी चाहिए और संक्रमित पाए जाने पर उन्हें इंस्टीट्यूशनल आइसोलेशन सेंटर में भेजा जाना चाहिए. नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वी के पॉल ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है.