मुंबई के कोरोना योद्धा खुद (Mumbai Corona warriors) को ठगा महसूस कर रहे हैं. कोरोना योद्धाओं का कहना है कि जान जोखिम में डालकर उन्होंने काम किया, फिर भी उन्हें बिना पगार के हटाया जा रहा है. कोरोना योद्धाओं को अक्टूबर के बाद से ही वेतन नहीं मिला है. BMC लगातार उन्हें टाल रही है. वहीं मुंबई में लोकल ट्रेन आम आदमी के लिए शुरू हो गई है, लेकिन वक्त की पाबंदियों के कारण यात्री परेशानी महसूस कर रहे हैं. यात्रियों का कहना है कि सुबह और शाम के वक्त लोकल ट्रेन (Local Train) न मिलने से उन्हें असुविधा हो रही है.