देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकारण अभियान (COVID-19 vaccination campaign Start) शुरू होगा. केंद्र सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि 3 करोड़ हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्करों को टीका सबसे पहले टीका लगाया जाएगा, जो निशुल्क होगा. पहले चरण में जिन बाकी 27 करोड़ लोगों का टीकाकरण होना है, उनका टीकाकरण उसके बाद शुरू होगा. इस संबंध में सफदरजंग अस्पताल के यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के HOD डॉ. अनूप कुमार ने कुछ जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को वैक्सीन लगवाना होगा, उन्हें जरा भी वैक्सीन को लेकर संदेह नहीं रखना चाहिए. वह बेफिक्र होकर वैक्सीन लगवा सकते हैं. वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है.