देश में टीकाकरण अभियान (Vaccination Drive)तेज हो गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Health Minister Dr.Harshwardhan), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh)समेत कई मंत्रियों ने दिल्ली के अस्पताल जाकर टीका लगवाया और उसका शुल्क भी अदा किया. इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी टीका लगवा चुके हैं. अभिनेता कमल हासन, पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने भी टीका लगवाया. दो दिन में 50 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. जबकि दो लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. सरकार ने आम जनता को पहला टीका और दूसरा टीका अलग-अलग जगहों पर लगवाने का विकल्प भी दे दिया है.