पूरे देश की तरह मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान (Vaccination Drive in India) शुरू हो गया. सबसे पहले जबलपुर के सफाई कर्मचारी को टीका लगाया गया. पूरे मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में लगभग 150 केंद्रों पर ये टीकाकरण अभियान चलाया गया. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सबसे पहले संजय यादव को टीका लगाया गया. शनिवार को पहले दिन राज्य में 6739 लोगों को टीका लगाया गया. वहीं छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 97 केंद्रों पर 2.67 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जाएंगे.