भारत में कोरोना के नए मामलों की पुष्टि के बाद सरकार ने कई एहतियाती कदम उठाए हैं. ताजा मामला जयपुर का है, जहां इतालवी नागरिक के नमूनों की तीसरी जांच में भी उसे पॉजिटिव पाया गया है. इनमें से दो मामले सोमवार को सामने आए थे, जबकि जयपुर में इतालवी पर्यटक के कोरोना वारयस से ग्रस्त होने की पुष्टि आज हुई है. इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश के आगरा में भी छह लोगों के नमूनों की जांच ली गई है. आगरा में नमूना परीक्षण के दौरान 'तेज बुखार' के छह मामलों का पता चला, जिसके बाद इन लोगों को अलग वार्ड में रखा गया है.