कर्नाटक में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 44,438 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16.46 लाख हो गयी जबकि इस दौरान कोरोना के 239 मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,250 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. बेंगलुरु के शहरी क्षेत्र में ही संक्रमण के 22,112 नये मामले सामने आये हैं.