ग्रामीण इलाकों में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण फैलने और तीसरी लहर का सामना करने की तैयारी के सवाल पर उत्तर प्रदेश के जल संसाधन मंत्री बलदेव सिंह औलख (Baldev Singh Aulakh) ने एनडीटीवी से कहा कि यह बहुत बड़ी लहर थी और धीरे-धीरे मृत्यु दर कम होती जा रही है. मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत बढ़ रहा है. जहां भी कमी है, उसको दूर करने का काम हम लोग कर रहे हैं. देहात में बहुत बड़ी तादाद में लोग प्रभावित हुए हैं. सरकार को हाईकोर्ट के निर्देश अनुसार पंचायत चुनाव कराने पड़े. बहुत सारी व्यवस्थाएं सरकार युद्धस्तर पर कर रही है.